Joe Root has equalled Michael Vaughan's record for most Test wins as England captain. England's 227-run win over India on Tuesday was Root's 26th victory as captain and he has got to the number in 47 matches, four matches less than Vaughan's 51. Root, who took over captaincy from Alastair Cook in 2017 sits fifth on the list of most matches as captain of England.
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हरा दिया. रनों के हिसाब से इंग्लैंड की भारत के खिलाफ टेस्ट में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक खास कमाल बतौर कप्तान कर दिखाया है. जो रूट ने इस जीत के साथ इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान के रूप में माइकल वान की बराबरी की जिनकी अगुआई में इंग्लैंड ने सर्वाधिक 26 जीत दर्ज की थी.
#JoeRoot #MichaelVaughan #JamesAnderson